India has succeeded in capturing the corona virus, a carrier of Kovid-19 disease. This is the first time that Indian scientists have released the picture of this virus. Scientists in Pune took this picture using transmission electron microscope imaging. It has also been published in the Indian Journal of Medical Research. Scientist's name of this virus spreading Kovid-19 is SARS-KOV-2, which is being called Corona in the language of speech. And big news of the day.
भारत ने कोविड-19 बीमारी के वाहक बने कोरोना वायरस की तस्वीर खींचने में सफलता हासिल की है। ये पहला अवसर है जब भारतीय वैज्ञानिकों ने इस वायरस की तस्वीर जारी की है. पुणे के वैज्ञानिकों ने ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग का इस्तेमाल करके ये तस्वीर खींची। इसे इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित भी किया गया है. कोविड-19 रोग फैलाने वाले इस वायरस का वैज्ञानिक का नाम सार्स-कोव-2 है जिसे बोल चाल की भाषा में कोरोना कहा जा रहा है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #CoronavirusImage #Covid19